गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 17 नए मामले आए सामने, 324 हुआ मरीजों का आंकड़ा

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यहां दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। आज जिले में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा और बढ गया है। हालांकि लगातार जिले में कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है।

आज जिले में कोरोना से संक्रमित 17 लोगों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 324 हो गया है। जिले में अब तक कोरोना से 5 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके है। हालांकि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वे सभी वृद्ध थे एवं पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे।

आपको बता दे कि पिछले 24 घंटे में 17 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। आज नोएडा के सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव में कोरोना के 5 मरीज मिले हैं। यहां 17 व 26 वर्षीय पुरुष एवं, 14, 17 व 39 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक आज नोएडा के नंगला सेक्टर 81 में दो 27 वर्षीय युवती व एक 23 वर्षीय युवक को कोरोना की पुष्टि हुई है।

वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में एक 23 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जिसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।

आज ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में दो अन्य मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज यहां 29 वर्षीय महिला एवं 49 वर्षीय पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिन को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में दो अन्य मरीज ईको विलेज सुपरटेक में मिले हैं, यहां 38 वर्षीय महिला व 7 वर्षीय बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कासना में 25 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है।

नोएडा के बरौला स्थित सेक्टर 49 में एक 42 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है। नोएडा के सेक्टर 53 के गिझौड में 33 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है।

आपको बता दें कि आज जिले में 5 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, ये मरीज जिम्स अस्पताल से डिस्चार्ज किए है। जिले के 2 अन्य मरीज दिल्ली के अस्पताल से डिस्चार्ज के गए हैं।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 246 लोगों की रिपोर्ट मिली है। जिनमें से कुल 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 221 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं 5 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। वर्तमान में 97 एक्टिव मरीज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.