नोएडा : सीएमओ कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, डाॅक्टर समेत 2 कर्मचारी मिले पॉजिटिव

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida (16/06/2020) : गौतमबुद्ध नगर में अब कोरोना ने वहां हमला किया है, जहां इस वायरस की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार हो रही थी। पुलिस व प्राधिकरण कार्यालय के बाद कोरोना वायरस ने सेक्टर-39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में दस्तक दे दी है।

यहां, एक डॉक्टर और दवा भंडारण में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी में सोमवार को कोराना की पुष्टि हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुखार के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ के बाद संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना साथी डॉक्टरों को दी थी। बुखार बढ़ने पर दोनों ने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है।

दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में आए स्टॉफ के कई लोगों को एहतियात के तौर पर क्वॉरंटीन कर दिया गया है।

सीएमओ कार्यालय के जिस कैबिन में संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी बैठते थे, उस जगह को 24 घंटे के लिए सील कर दिया है। एरिया को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.