Big Breaking : गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 244 नए मामले, 1 मरीज की मौत
ABHISHEK SHARMA
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार तेजी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना का संक्रमण सितंबर माह में तेजी से पैर पसार रहा है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। आज जिले में कोरोना के मरीजों ने दोहरा शतक लगाया है।
गौतमबुद्धनगर में मंगलवार को कोरोना के 244 नए मामले सामने आए हैं। जिले में मरीजों का आंकडा साढे 11 हजार के पार पहुंच गया है। जबकि बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां मरीजों की मौत का आंकड़ा 11,663 पर पहुंच गया है। आज जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड दिया है।
शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 244 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में यहां 198 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला गौतम बुद्ध नगर प्रदेश में सातवें स्थान पर है। यहां मरीजों का कुल आंकड़ा 11,043 हो गया है। जिले में अब तक 9990 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1623 है।