28 अप्रैल को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक.

Galgotias Ad

आगामी 27 अपै्रल को जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 911 बूथ बनाए गए हैं, करीब 4 लाख 7 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही 1105 हाऊस टू हाऊस टीम भी बनाई गई है। जो 28 अपै्रल से घर-घर में जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। इसी प्रकार 345 मोबाइल टीम और 39 ट्राजिंट टीमों का भी गठन किया गया है। जिनके माध्यम से बस स्टेषन, रेलवे स्टेषन ईंट भट्टों व निर्माण साइटों पर बच्चों को खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्ट्रेट में सीडीओ आर.पी. मिश्रा ने बैठक ली और कहा कि कहा कि सभी अधिकारी अभियान में गंभीरता से हिस्सा लेंगे और सफल बनाने में पूरा योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर स्थानीय कर्मचारियों के माध्यम से ऐसे प्रयास किए जाएं कि पांच वर्ष के सभी बच्चे बूथ पर पहंुचकर पोलियो खुराक पी सकें। सीडीओ ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया कि उनके द्वारा सभी बुलावा टोलियों को सक्रिय कर दिया जाए और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी केन्द्रों पर पुष्टाहार का वितरण सुनिष्चित कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आर.के. गर्ग, जिला प्रतिरक्षण अधिकरी डाॅ. नैपाल सिंह, बीएसए एके सिंह, कार्यक्रम अधिकारी वानी सिंह आदि उपस्थित रहे।



Comments are closed.