गौतम बुद्ध नगर में कोरोना से संक्रमित तीसरे व्यक्ति की मौत
Abhishek Sharma

पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। दिन प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। यह चिंता का विषय है।
वहीं उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में भी निरंतर रूप से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। वहीं अब तक जिले में कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात जिले में कोरोना से तीसरी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय बुजुर्ग की बीती देर रात मौत हो गई।
वह नोएडा सेक्टर-19 के रहने वाले थे। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। बीती रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बुजुर्ग की पत्नी भी उनके ही वार्ड में भर्ती है।