फ्रेंचाइजी के नाम पर अरबों की ठगी करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा : फर्जी कंपनी बनाकर रिटेल स्टोर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देशभर के लोगों से अरबों रुपये की ठगी करने वाले चार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिए हैं।

वारदात का खुलासा होने के बाद से मुख्य आरोपित राजेश कुमार उसकी बहन स्नेहा वर्मा, राजेश यादव व शरद चंद्र उर्फ संजीव शर्मा फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार कर जेल भेजे गए उसके भाई, बहन, पत्नी, मां, बहनोई समेत 14 आरोपियों की जमानत जिला न्यायालय ने खारिज कर दी है।

इस मामले की जांच कर रही एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई भी थाना फेज-3 पुलिस ने कर दी है।

अब तक इस मामले में कुल 31 पीड़ितों की शिकायत पर एसआईटी जांच कर रही है। इसी तरह गुड़गांव के एक थाने में भी ठगी के 100 से ज्यादा पीड़ित अब तक अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

एसआईटी के सूत्रों ने बताया कि अब तक आरोपितों के विभिन्न बैंकों में खुलवाए गए 67 बैंक खाते मिले हैं। इन सभी को फ्रीज कराया गया है। इन 67 अकाउंट में 1 करोड़ 38 लाख 19 हजार 232 रुपये मौजूद हैं। इनमें मुख्य आरोपित राजेश के 19 और उसके भाई सोनू के 10 खाते शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.