ग्रेटर नोएडा में हुई मुठभेड के दौरान पांच बदमाश गिरफ्तार, 2 को लगी गोली
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को धर दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल भी हो गए।
बताया जा रहा है कि इन बदमाशों ने हाल ही में पेट्रोल पंप पर कर्मियों से लाखों रुपये लूट लिये थे। इस लूट के बाद पुलिस को इन बदमाशों की सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया कैश और बुलेट बाइक बरामद की है।
दरअसल, पुलिस को इन बदमाशों की इलाके में होने की जानकारी मिली थी। बदमाशों की सूचना मिलने के बाद शनिवार रात एसओजी टीम व सूरजपुर कोतवाली पुलिस टीम ने जुनपत के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली दो बदमाशों के पैर में लग गई, जिसके बाद उन्हें गिरफअतार कर लिया।
इसके अलावा पुलिस ने तीन और बदमाशों को भी अपने शिकंजे में ले लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए करीब 6 लाख रुपये, तमंचे और दो बुलेट बाइक बरामद की है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.