दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप , 24 घण्टे में 6842 लोग हुए संक्रमित , 51 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में आई जबरदस्त तेजी के बीच कोरोना से मरने वालों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। रोजाना 7 हज़ार के करीब लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है ।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में दिल्ली में 6,842 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा एक दिन के लिहाज से अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के 6,800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।वही एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 5,797 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए, वहीं 24 घंटे में कोरोना के 51 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,703 हो चुकी है. पिछले 11 दिनों में करीब 450 लोगों ने इस महामारी के कारण जान गंवा दी है. सबसे बेहतर इंतजाम और सुविधाओं का दावा करने वाली दिल्ली सरकार के लिए भी स्थिति जटिल है।
यहां अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में 4,09,938 लोग आ चुके हैं जिनमें से 3,65,866 लोग रिकवर हो चुके हैं और 37,369 मरीजों का इलाज जारी है।