आईआईएमटी इंजिनियरिंग काॅलेज के इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन विभाग में सिम्पोजियम का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आईआईएमटी इंजिनियरिंग काॅलेज में सिम्पोजियम का ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी इंजिनियरिंग काॅलेज के इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन विभाग में सिम्पोजियम का आयोजन किया गया। इसका टाॅपिक है इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिवाइसेज एण्ड सिस्टम साॅफ्वेयर डेवल्पमेन्ट। यह सिम्पोजियम
एम्बेडेड टेक्नोलाॅजी द्वारा स्पोन्सर्ड थी। इसके मुख्य अतिथि प्रवजोत सिंह, सी0ई0ओ0 एम्बोलोजीक कम्पनी के थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में नौकरी के लिए केवल इंजिनियरिंग की एक ब्रांच तक ही जानकारी सीमित न रखे बल्कि इंजिनियरिंग के अलग-अलग ब्रांच की जानकारी रखे, तभी उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेगें। वर्तमान समय को विज्ञान एवं तकनीकि युग कहा जाता है आज कोई शायद ही ऐसा क्षेत्र होगा जहां मशीनरी व साॅफ्टवेयर का प्रयोग न किया जा रहा हो। इस सिम्पोजियम में मुख्य वक्ता अभिषेक मिश्रा, रिलेशनसिप मैनेजर, एम्बोलोजीक कम्पनी, दीपक अरोरा एच0आर0हेड, एम्बोलोजीक कम्पनी, किरन, प्रोग्राम मैनेजर, एम्बोलोजीक कम्पनी थे। इस सिम्पोजियम में आईआईएमटी
इंजिनियरिंग के कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन तथा एम0सी0ए0 के लगभग 200 छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आईआईएमटी इंजिनियरिंग के निदेशक डाॅ0 अशोक श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष दिनेश यादव ने मुख्य अतिथि व वक्ता को धन्यवाद दिया, इस सिम्पोजियम के लिए अमूल्य समय देने के लिए। इस अवसर पर प्रो0 एस0के0 महाजन, डाॅ0 एस0एन0मिश्रा, डाॅ0 चन्द्रशेखर यादव, सूरज काम्या, संदीप भारद्वाज, के अलावा आईआईएमटी इंजिनियरिंग के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.