लोकसभा चुनाव में लगे सेक्टर प्रभारियों द्वारा सोमवार को अपने-अपने सेक्टर का दौरा किया गया।

Galgotias Ad

सेक्टर प्रभारियों ने किया बूथों का निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा। लोकसभा चुनाव में लगे सेक्टर प्रभारियों द्वारा सोमवार को अपने-अपने सेक्टर का दौरा किया गया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा बूथों तक पहुंचने में आने वाली दिक्कतों, पानी, मतदान केन्द्र पर प्राप्त समस्याओं से संबधित रिपोर्ट तैयार की और उसे जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए जनपद को जोन और सेक्टरों में विभाजित किया है। इसके लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सेक्टर और जोनल मजिस्टेटों द्वारा सोमवार को अपने-अपने क्षेत्र का दौरा किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। बूथों तक अधिकारियों को पहुंचने, बूथ में आने वाले क्षेत्रों और वहां पर पूर्व में हुए मतदान के दौरान आई समस्याओं की रिपोर्ट तैयार की गई। सेक्टर मजिस्टेटों द्वारा संवेदनशील बूथों की गंभीरता से जांच की गई। ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो सके। सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने बताया कि बूथों की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी और उसी के अनुसार बूथों पर सुविधाएं और व्यवस्थाएं की जाएगी।

Comments are closed.