जिले के सभी बूथों पर 8 एवं 9 अक्टूबर को वोट बनाने तथा शुद्धिकरण के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियानःडीएम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI

जिलाधिकारी एन0पी0 सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशा अनुसार दिनॉक 8 एवं 9 अक्टूबर 2016 को जनपद के सभी बूथों पर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा किसी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। आयोजित अभियान के दौरान दोनो दिवसों में समस्त बीएलओ अपने अपने बूथ पर प्रातः 10 बजे से शांयः 4 बजे तक उपस्थित रहेगें, वही दूसरी और सेक्टर ऑफिसर के द्वारा भी संचालित विशेष अभियान के दौरान अपने अपने क्षेत्र में व्यापक रूप से भ्रमण किया जायेगा डीएम ने जनपद की समस्त जनता-जर्नादन का आहवान किया कि ऐसे युवा एवं युवतियॉ जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष या उससे अधिक पूर्ण हो रही है तो वह अपने मतदेय स्थल पर पहुॅच कर और अपने बीएलओ से फार्म 6 प्राप्त करते हुये उसे भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दिया जाये ताकि उनका नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो सकें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो नागरिक जनपद में वर्तमान में प्रवास कर रहें है और वह यहॉ की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चहाते है तो वह भी निर्धारित फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा सकते है, इसके साथ यह शर्त होगी की यदि पूर्व में कही मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है तो उसे विलुप्त कराना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बीएलओ अपनी मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन करने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण करते हुये जो मतदाता उनके क्षेत्र में प्रवास नही कर रहे है उनके नाम विलुप्त करने के लिए भी प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी संज्ञान में आ रहा है कि काफी संख्या में मतदाता एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्रों में चले गये है और उनके नाम पुराने स्थानों की मतदाता सूची में सम्मिलत है ऐसे सम्बन्धित मतदाता अपना नाम पुरानी मतदाता सूची से विलोपित कराने के लिए फार्म 7 भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी मतदाता का नाम एक ही स्थान की मतदाता सूची में जहॉ पर मामूली तौर पर निवास कर रहा है पर ही दर्ज रहना चाहिए एक से अधिक स्थानों की मतदाता सूची मे नाम दर्ज होना आयोग की और से दण्डनीय अपराध है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि सभी बीएलओ एवं सेक्टर ऑफिसर यह भी सुनिश्चित करेगें कि उनकी मतदाता सूची में जेण्डर अनुपात निर्धारित मानकों के अनुरूप हो। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त राजनैतिक दलो के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों का भी आहवान किया है कि चलने वाले विशेष अभियान के दौरान उनकी पार्टी के द्वारा बनाये गये बूथ लेबिल एजेण्टों को सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया जाये ताकि चलने वाले विशेष अभियान का पूर्ण लाभ आम आदमी को प्राप्त हो सकें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.