फीस वृद्धि को लेकर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में अभिभावकों का प्रदर्शन
ROHIT SHARMA , TEN NEWS
निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी से अभिभावक हर दिन कोई न कोई समस्या को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। कभी डीएम के आवास पर तो कही सड़कों पर तो कभी स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही आज अभिभावकों ने नोएडा के सेक्टर 122 में स्थिति राघव ग्लोबल स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। अभिभाकों का कहना है, कि सबसे पहले गांव और किसानों के बच्चों को स्कूल में एडमिशन नही दिया जाता अगर किसी जुगाड़ से दाखिला हो जाये तो ये बच्चों का शोषण करते हैं। हर साल अपनी मनमानी के मुताबिक फीस में बीस से पच्चीस प्रतिशत बढ़ोतरी कर देते हैं। कहीं लेट पेमेंट का जुर्माना तो कही पार्किंग की देखरेख तो कहीं फुब्बारा लगवाने के नाम से रुपए मांगते रहते हैं।और इसकी शिकायत प्रेन्सिपल से करते हैं तो बोलते हैं अपने बच्चे को स्कूल से ले जाओ।
वहीं राघव ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल सुवृति चौहान का कहना है कि अभिभावकों द्वारा लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। और उनकी जो मागें हैं। वो आसानी से स्वीकृत की जा सकती हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि अभिभावकों ने स्कूल में कैंटीन, और पुरानी ड्रेस को न बदलवाने की बात कही जो पुरानी है वही चलाये जो हमने स्वीकार कर लिया है। स्कूल में स्वीमिंग पुल मांग को लेकर हमने नोएडा अथॉर्टी के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। वहीं अभिभावकों द्वारा 20 से 25प्रतिशत फीस की बढ़ोतरी का आरोप बिल्कुल गलत है जोकि हमारे यहां आजतक स्कूल की हिस्ट्री में नही बढ़ाया गया। सरकार द्वारा जो फीस बढ़ाई है उसी को ध्यान में रखते हुए हमने फीस में बढ़ोतरी की है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.