अस्थाई कर्मचारियों का नॉएडा प्राधिकरण पर दूसरे दिन भी जारी रहा धरना

Galgotias Ad

PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL -TEN NEWS (29/03/18)

नोएडा: अस्थाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी धरने पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे है । सविंदा पर तैनात 4571 कर्मचारी पिछले कईं सालो से स्थाई करने को लेकर लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी संविदा कर्मचारियों की मांगो को हर बार अनसुना कर देते है जिसके चलते इन् सभी कर्मचारियों को प्राधिकरण के द्वारा दी जाने वाली सुविधाये से वंचित हो रहे है ।

वही अस्थाई कर्मचारियों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण मैं हम लोग 30 साल से काम कर रहे हैं लेकिन प्राधिकरण ने आज तक हम लोगों को कोई सुविधाएं मुहैया नही कराई है और ना ही हमारे वेतन में कोई बढ़ोतरी की है। और प्राधिकरण के अधिकारी हर बार हमें अस्वाशन देते है , कल प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है । वही नॉएडा प्राधिकरण सविंदा पर तैनात कर्मचारियों का पीएफ ओर ईएसआई भी नही दे रहा है, जिसको लेकर पीएफ विभाग ने 84 करोड़ रुपये प्राधिकरण के एकाउंट को अट्टच कर निकाल लिए लेकिन प्राधिकरण सविंदा कर्मियों की लिस्ट पीएफ विभाग को नही दे रहा है जिसकी वजह से सविंदा पर तैनात लोगो को पैसा नही मिल पा रहा है । वही संविदा कर्मचारियों ने बताया की समय पर वेतन व् अन्य सुविधा ना मिलने के कारण हमारी घर की आर्थिक स्थिति ख़राब हो रही है और साथ ही हम अपने बच्चो को सही शिक्षा भी नहीं दे पा रहे है। संविदा कर्मचारियों ने प्राधिकरण को चेताया है कि प्राधिकरण जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं करता है तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.