नोएडा के एक्सपो सेंटर में चल रहे दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में हज़ारों लोगों ने जमकर की खरीदारी , व्यापारी हुए खुश

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्स्पो सेंटर में चल रहे दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर का आज 9वा दिन है , साथ ही 21 अक्टूबर को दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर का समापन होगा | आपको बता दे की नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला ट्रेड फेयर है । वही दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया था |

साथ ही नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्स्पो सेंटर में चल रहे दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में ग्लोबल मोबाइल कांफ्रेंस 2018 समेत बहुत से सेमिनार का भी आयोजन किया गया । जिसमे फेसबुक मार्केटिंग की सुनीता, पेटीएम के वाइस प्रेसीडेंट सौरभ जैन, मार्केटिंग हेड गूगल के गुरमीत सिंह, ग्लोबल ग्रोथ के शालनी भट्ट समेत गणमान्य लोगों ने हिस्सा भी लिया |

वही इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से जैसे की राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा , कर्नाटक आदि के हस्तश्लिप , हथकरघा कारीगर , गृह सजावट उत्पाद इत्यादि प्रदर्शित की गयी | जिसमे कर्नाटक व झारखंड पर विशेष फोकस है। असम समेत पूर्वोत्तर के अन्य क्षेत्र के निर्यातक व क्रेता को भी इस फेयर में विशेष रूप से फोकस किया जा रहे है।
एक्स्पो सेंटर में चल रहे दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर आज विकेंड पर काफी संख्या में दर्षक जुटे तथा लोगों ने जमकर की खरीदारी की |
खास बात यह है कि 21अक्टूबर तक चलने वाले इस दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अमूमन हर दिन ल गों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन वीकेंड पर तो यहां का नजारा ही कुछ और होता है।

स्वाभाविक तौर पर खरीदारों की बढ़ती संख्या से यहां अपने बिजनेस को परवान चढ़ाने आए स्टॉल के संचालक बेहद गदगद हैं।

वही दूसरी तरफ प्रदर्शनी में प्रदर्शित एक खास उत्पाद है जो सारे उत्पादों में सबसे अलग है । यह उत्पाद एक खास तरह की फोल्डिंग जाली है । जिसे विस्डम इंटरप्राइज ने विस्डम मेश के नाम से लॉन्च किया है । इस जाली को आसानी से लगाया जा सकता है । इस जाली लगने से कीड़े और मछरों कर प्रवेश नहीं हो पाता और ये डेंगू और मलेरिया जैसी बिमारिओं को रोकने में सहायक सिद्ध होती है । वही इस उत्पाद को लेकर विस्डम इंटरप्राइज के निदेशक मुकुल बाजपेयी का कहना है की विस्डम इंटरप्राइज ने नोएडा में चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अपना पहला एक उत्पाद लांच किया है , जिसकी कीमत बहुत कम है | अगर आप मकान बनाने में जो खिड़की , चौखट और गेट समेत लोहे की जाली का इस्तेमाल करते है , वो बहुत महंगा पड़ता है | वही विस्डम मेश का उपयोग अगर आप करते है तो आपको शुद्ध हवा और कीड़े और मछरों से बचा के रखेगी |

इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर जो की प्रदर्शनी के आयोजक जय मनीष शर्मा का कहना है की इसकी सफलता को देखते हुए अगले वर्ष अक्टूबर मैं फिर से इस प्रदर्शनी का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं | कई भागीदारी कम्पनिओं ने अगले वर्ष दुबारा से डी आई टी ऍफ़ में भाग लेने के लिए अपनी सहमति दी है |

वही नोएडा एक्स्पो सेंटर के डायरेक्टर जय मनीष शर्मा का कहना है की ट्रेड फेयर का उद्देश्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना ” सबका साथ सबका विकास ” को बढ़ावा देना है | साथ ही इस दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में जो डीलर्स हिस्सा ले रहे है उनका सीधे ग्राहकों से सम्पर्क हुआ | जिससे कोई भी खरीदार अपने घर के लिए सामान खरीद रहा है |

साथ ही उनका कहना है की इस ट्रेड फेयर को उत्तर प्रदेश सरकार , नोएडा प्राधिकरण , जिलाधिकारी , नोएडा एन्ट्रीप्रिन्योर एसोसिएशन , एमएसएमई एसोसिएशन , यूआईसीसीआई तथा अन्य कई सरकारी संस्थाओं का सहयोग मिला है |

उन्होंने बताया की नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्स्पो सेंटर में चल रहे दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में दिल्ली एनसीआर के लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है ,जिसको देख प्रदर्शनी लगाने वालों के चेहरे पर ख़ुशी नज़र आ रही है |

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, इंदिरापुरम, वैशाली, गाज़ियाबाद और अन्य एनसीआर क्षेत्रों से भारी संख्या में निवासी इस प्रदर्शनी को देखने और खरीदारी करने आ रहें हैं और प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई हथकरघा, हस्तशिल्प उत्पादकों को बहुत पसंद कर रहें हैं.| साथ ही खरीदारों का कहना है की इंदिरापुरम, वैशाली,गाज़ियाबाद के पास चल रहे दिल्ली इंटरनैशनल ट्रेड फेयर काफी अच्छा है | एक ही प्लेटफार्म पर पुरे राज्य के सामान देखने को मिल रहे है , जिससे हमे खरीदारी करने में आसानी होती है | साथ ही उनका कहना है की ऐसा ट्रेड फेयर नोएडा में लगातार लगना चाहिए |

वही इस मेले में प्रदर्शनी लगा रहे व्यापारियों का कहना है की दिल्ली इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आकर बहुत अच्छा लग रहा है | प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में खरीदार आ रहे है , साथ ही खरीदारी भी कर रहे है | वही दूसरी तरफ कपड़े व्यापारियों का कहना है की त्यौहार के चलते लोगों का ज्यादातर फोकस कपड़ो पर रहता है | जिसको लेकर सभी कपड़े व्यापारी खुश है , उनका कहना है की आयोजक से बात की है की इस मेले की तारीख को आगे और बड़ा दीजिए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.