दिल्ली के स्टेशनों पर बंद रहेगी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री , जाने क्या है खास वजह 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है | आपको बता दे की 25 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नई दिल्ली जंक्शन और आनंदविहार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद रहेगी | इसी तरह हजरतनिजामुद्दीन स्टेशन पर 25 से लेकर 27 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद रहेगी |



दरअसल, त्यौहारों में बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर आते हैं , भीड़ पर काबूपाने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की ब्रिकी पर ही रोक लगा दी है |  हालांकि, उन लोगों को राहत दी गई जो किसी वृद्धया महिला को स्टेशन छोड़ने आएंगे |

त्योहारों में सार्वजनिक जगहों परअतिरिक्त भीड़ इकट्ठी होती है, जिससे बचने के लिए रेलवे ने यह फैसला किया है |  इस फैसले से स्टेशनोंपर भीड़ पर काबू मिलेगा साथ ही लोगों को आवाजाही भी नहीं प्रभावित होगी |

खासबात यह है की रेलवे प्रशासन की ओर से यह फैसला दीपावली और छठ से पहले कई बार लियाजा चुका है | अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने का यही सबसे आसान तरीका है. इससे रेलवेस्टेशनों पर लोग कम जुटेंगे और रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के अलावा लोगों की भीड़ नहीं जमा हो सकेगी |

मिली जानकारी के मुताबिक 2 नवंबर और 27 अक्टूबर के बाद इन स्टेशनों पर फिर सेटिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी, साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट इन स्टेशनों पर उपलब्ध हो जाएंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.