नोएडा स्टेडियम में कल से शुरू होगा फ्लावर शो , 100 से ज्यादा किस्म के फूलों की लगेंगी प्रदर्शनी 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम में फ्लावर शो का आयोजन होने जा रहा है | आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण ने इस बार आपका वीकंड सुगंधित बनाने का इंतजाम किया है। नोएडा स्टेडियम में कल से फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा।

3 दिनों तक यहां 100 से ज्यादा किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगेगी। आप सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक फूलों का दीदार कर सकते हैं। खासबात यह है की 33 साल से लगातार फ्लावर शो का आयोजन हो रहा है। इस बार डायन्थस फ्लावर को थीम रखा गया है। नोएडा स्टेडियम में इस बार 34 फ्लॉवर शो होने जा रहा है। शुक्रवार से लेकर रविवार तक वीकंड फूलों की महक से गुलजार रहेगा।

कई प्रकार के फूलों की वैरायटी वाले पौधे यहां देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही वेस्ट मटीरियल से बनाए जाने वाले गार्डन यहां आकर्षण का केंद्र रहेंगे। अथॉरिटी ने पिछले साल वेस्ट चीजों से गार्डन में इस्तेमाल होने वाले सामानों का प्रदर्शन किया था। इस बार भी इनका प्रदर्शन किया जाएगा।

Noida Stadium to host Flower Show from 21st Feb, More than 100 categories of flowers to be displayed
Noida Stadium to host Flower Show from 21st Feb, More than 100 categories of flowers to be displayed

वही इस फ्लावर शो को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया की  फूल-पौधों का कैसे बेहतर रखरखाव किया जा सकता है, इसके लिए तमाम विकल्प लोग यहां खोज सकते हैं। गार्डनिंग के खास तरीके और खूबसूरत गमले हर साल ही फ्लॉवर शो में विशेष आकर्षण रहते हैं। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक लोग फ्लॉवर शो का आनंद ले सकते हैं।

वही इस फ्लावर शो को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा की तीन दिवसीय इस पुष्प उत्सव में पुष्पों की विभिन्न किस्मों के साथ कैक्टस , बोनसाई , फलों एवं सब्ज़ियाँ इत्यादि का भी प्रदर्शन किया जाएगा | कार्यक्रम के तीनों दिवस सीआरपीएफ बैंड द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी जाएगी |

साथ ही उन्होंने कहा की एनडीएमसी , उत्तर रेलवे , एसडीएमसी , भारतीय थलसेना , कोटा हाउस , भारत पेट्रोलियम , एलजी एडोब सिस्टम , एनआईआईटी , दिल्ली पब्लिक स्कूल , ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण , युमना प्राधिकरण समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट स्कूल और सरकारी स्कूल के बच्चे प्रतिभाग करेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.