ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर सीईओ ने की बैठक, दिए ये निर्देश

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Greater Noida (01/03/2020) : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर ईकोटेक 12, 16, 16 बी एवं 16 सी में सड़कों के सुदृढ़ीकरण , चौड़ीकरण, ड्रेन, विद्युतीकरण, रंगाई पुताई आदि के साथ कार्यों के लिए 9290.84 लाख  के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। जिसकी निविदा प्रक्रिया जल्द आरंभ कर दी जाएगी।

इस संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में प्राधिकरण के परियोजना विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की सड़कों के  सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, रखरखाव हेतु विशेष प्राथमिकता के आधार पर निविदा प्रक्रिया जल्द पूरी कर विकास कार्य को गति देने के लिए आदेश दिए। इस बैठक में प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र दिल्ली एन . सी . आर . में चौड़ी – चौड़ी सड़को , अन्तर्राष्ट्रीय सुविधाओं , हरियाली एवं वायरलेस सिटी के रूप में जाना जाता है। यहां की सुविधायें एवं वातावरण आने वाले लोगो को काफी आकर्षित करता है।  ग्रेटर नोएडा का इन्फ्रास्टक्चर यहां की USP है।  इसको बनाये रखने के लिये निरन्तर पर्याप्त देखभाल एवं अनुश्रवण की आवश्यकता होती है।

उक्त के कम में ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सड़को सुदृढीकरण व चौडीकरण , डेन , विद्युतीकरण , रंगाई – पुताई , इत्यादि के कार्यों हेतु परियोजना विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर – इकोटेक – 12 , 18 , 16 बी एवं 16सी में 7 कार्यों हेतु रू0 8290 . 84 लाख के निर्माण व विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है , जिसकी निविदा प्रकिया शीघ्र ही आरम्भ की जायेगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक नयी पहल की शुरूआत की गयी है , जिसके अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की सूची कार्य का विवरण वर्क अवार्ड की तिथि धनराशि एवं सम्बन्धित ठेकेदार या फर्म का नाम प्राधिकरण की वेबसाईट तथा सोशल मीडिया  पर इस आशय से प्रदर्शित की जायेगी कि जिससे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निवासी अपने क्षेत्र में हो रहे निर्माण एवं विकास कार्यो की जानकारी , कार्यो की गुणवत्ता तथा भौतिक प्रगति से अवगत हो सके तथा इस सम्बन्ध में सुझाव से प्राधिकरण को अवगत करा सके।

सेक्टर – इकोटेक – 12 के आन्तरिक रोड सुदृढीकरण, चौडीकरण, रिसर्फेसिंग, रख – रखाव के कार्यों हेतु रू0 1279 . 35 लाख के विकास कार्य कराये जायेंगे।

60 मी0 वाईड पर एक मूर्ति रोटरी से रेलवे कासिंग के मध्य इकोटेक – 12 , 16 , 16बी एवं 16 औद्योगिक क्षेत्र में डेन , सर्विस लेन , फुटपाथ , आन्तरिक रोड के सुदृढीकरण, चौडीकरण, रिसर्फेसिंग , रख – रखाव के कार्यों हेतु रू0 1962 . 00 लाख के विकास कार्य कराये जायेंगे ।

60 मी0 वाईड पर गौर रोटरी से टिगरी रोटरी के मध्य सेन्टलवर्ज , फुटपाथ एवं डेन के कार्यों हेतु रू0 2074 . 59 लाख के विकास कार्य कराये जायेंगे। सेक्टर – 16सी के 45 मी० वाईड रोड एवं आन्तरिक रोड के सुदृढीकरण के कार्यों हेतु रू0 612 . 43 लाख के विकास कार्य कराये जायेंगे। सेक्टर – 16 में 60 मी0 , 45 मी0 एवं 24 मी0 रोड के सुदृढीकरण / चौडीकरण / रिसर्फेसिंग / रख – रखाव के कार्यों हेतु रू0 2292 . 22 लाख के विकास कार्य कराये जायेंगे । सेक्टर – 16बी में 45 मी0 एवं 24 मी0 रोड पर फुटपाथ , सायकल टैक एवं आर . सी . सी डेन के कार्यों हेतु रू0 1070 . 25 लाख के विकास कार्य कराये जायेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.