दिल्ली सीएम का बयान , बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, लेकिन स्थिति नियंत्रण में, हमारे पास हजारों बेड खाली

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में इस मामले में उछाल दिखा है | इस बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मीडिया से बात की |

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में ढील देने से केस बढ़े हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है. क्योंकि हमें कोशिश करनी है कि मौत के आंकड़े कम से कम रहे. हमें कोशिश करनी है कि इतने गंभीर केस ना हो कि अस्पताल ही भर जाए |

 

दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली में अबतक 13 हजार से अधिक केस हैं, लेकिन अबतक 6 हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 3829 बेड हैं, इनमें अधिकतर में ऑक्सीजन की सुविधा है. इनमें से डेढ़ हजार बेड इस्तेमाल हुए हैं, बाकी खाली हैं. हमारे पास दो सौ से ज्यादा वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 11 इस्तेमाल हुए हैं |

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में 600 से अधिक बेड कोरोना के रिजर्व हैं, इसके अलावा आज से 2000 से अधिक बेड प्राइवेट अस्पताल में रिजर्व होगा |

दिल्ली सीएम बोले कि दिल्ली में ऐसे केस अधिक आ रहे हैं जिनमें लक्षण काफी कम हैं या फिर कोई लक्षण ही नहीं है. जिनमें लक्षण काफी कम हैं उन्हें हम घरों में रख रहे हैं, अभी तीन हजार से अधिक लोगों का घर पर ही इलाज जारी है |

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बताया कि 17 तारीख को लॉकडाउन में ढील दी गई थी, 9755 केस थे और आज 13 हजार से अधिक केस हैं. एक हफ्ते में साढ़े तीन हजार मरीज बढ़े हैं, जबकि ढाई हजार ठीक होकर चले गए. लेकिन, अस्पताल में सिर्फ ढाई सौ लोग आए बल्कि बाकी लोग कम लक्षण के कारण घर पर ही हैं |

अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल ने कोरोना मरीज को बेड नहीं दिया, ऐसा नहीं हो सकता है. हमने उस अस्पताल को नोटिस दिया है और ऐसा करने का कारण मांगा है. किसी भी मरीज के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं. जल्द ही एक ऐसा सिस्टम लाएंगे, जिससे लोगों को ये पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.