यूपी में कोरोना संकट जारी, एक दिन में रिकाॅर्ड 894 मामले आए सामने, 19 लोगों की मौत

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में कोरोना का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 809 नए मामले और 19 मौतों से प्रदेश में हड़कंप मच गया है। अब यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 507 हो गई है।

वहीं, अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16,594 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के 9995 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। प्रदेश में एक दिन में 809 नए मरीजों की संख्या अब तक की सबसे अधिकतम है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या 6092 है जबकि 9995 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 19 और मौतों के साथ ही इस संक्रमण के मृतकों का आंकडा 507 हो गया है। 6095 लोगों का विभिन्न चिकित्सालयों में अपना इलाज चल रहा है जबकि क्वारंटीन में रह रहे 7378 लोगों के नमूने एकत्र कर उनकी जांच की जा रही है।

अमित मोहन प्रसाद ने ने बताया कि गुरुवार को यूपी में सैम्पलिंग की संख्या एक बार फिर से बढ़ी और यह 17 हजार के आंकड़े के पार हो गई। कुल 17, 221 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 5,32,505 सैंपल की जांच की जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.