यूपी : यूनिवर्सिटी परिक्षाओं पर घोषणा जल्द, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिए संकेत
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर फैसला लेना वाली है। यूपी सरकार यूजीसी की नई गाइडलाइंस के साथ सामंजस्य करते हुए फैसला लेगी और एक दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी।
उन्होंने कहा कि हमने कल ही शैक्षिक कलेंडर जारी किया था लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन कुछ और हैं। इसलिए हम एक दो दिन में ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए हमने कोर्स शेड्यूल तैयार रखा था। परीक्षाएं कैसे होंगी या नहीं होंगी, क्या हम प्रमोशन देंगे, फाइनल इयर की परीक्षा लेंगे।
ये कुछ यक्ष प्रश्न थे। इनके जवाब तलाशते हुए हम समाधान तक पहुंच चुके थे लेकिन यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन बदली हैं। इससे सामंजस्य स्थापित करते हुए हमें प्रमोशन देना है या परीक्षाएं लेनी है, इस निष्कर्ष पर हम एक-दो दिन में पहुंच जाएंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.