नोएडा : फोनरवा व पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बैठक, सेक्टरों मे इन समस्याओं की है भरमार

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा पुलिस के उच्चाधिकारियों व फ़ोनरवा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सेक्टर 36 व सेक्टर 31 की सभी तीनों आरडब्लयूए के साथ बैठक की। इस अवसर पर सेक्टर 31 व सेक्टर 36 के आरडब्लूए के पदाधिकारियों व अन्य निवासियों ने सेक्टर की समस्याओं को बताया कि सेक्टर में पीसीआर गस्त बहुत कम होती है।

पदादिकारियों का कहना है कि सेक्टर 31 के सभी ब्लॉकों व सेक्टर 36 में पुलिस गश्त बढाई जाए। सेक्टर 31 की पुलिस चौकी में इतने बड़े एरिया के हिसाब से स्टाफ बहुत कम है। इसके लिए पुलिस चौकी में स्टाफ की बढ़ाना बेहद जरूरी है।

पदाधिकारियों ने कहा कि सेक्टर में बहुत से अनधिकृत लोग रहते है, उन सभी का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाए। वहीं दूसरी ओर अनधिकृत पार्किंग व ट्रैफिक जाम की भी समस्या है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा । कुछ समस्याओ के तत्काल निदान हेतु चौकी इंचार्ज को निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर फ़ोनरवा के अध्य्क्ष योगेंद्र शर्मा, महसचिव के के जैन, टी सी गौड़, आर के सिंह, जेपी उप्पल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.