योगी सरकार का बड़ा एक्शन, नोएडा के सीएमओ समेत 51 स्वास्थ्य अधिकारियों का हुआ तबादला
Ten News Network
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए 51 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें गौतमबुद्ध नगर , मेरठ और गाजियाबाद समेत बड़े महानगर शामिल है।
बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी को सहारनपुर में जॉइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है। जबकि मेरठ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा को गौतमबुद्ध नगर का सीएमओ नियुक्त किया गया है।
वहीं दूसरी तरफ जिला गाजियाबाद के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता को भी सहारनपुर में ज्वाइंट डायरेक्टर बनाकर भेजा गया है। उनके स्थान पर बुलंदशहर के सीएमओ डॉक्टर भवतोष शंखधर को गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त होकर अपनी नई तैनाती के पद एवं स्थान पर कार्यभार ग्रहण करें और शासन को इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.