होली पर बाज़ारो में बड़ी भीड़ , पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS (01/03/18)

नोएडा : आज होली के पावन पर्व पर शहर के रंग, गुलाल की दुकानों में भीड़ जुटने लगी है। इस बार कई तरह के मुखौटे और पिचकारिया बाजार में आई है। पिचकारिया बच्चों के मन को भा रही है। होली से पहले की खरीदारी के लिए गृहणिया दुकानों में पहुँच रही है। होली की तैयारी विशेष महत्व रखती है। वहीं बच्चे भी त्योहार को लेकर ज्यादा उत्साहित दिखे। बाजार में रंग-गुलाल के साथ पिचकारी की बिक्री शुरू हो गई है। वही दुकानदारों ने बताया बच्चे रंग वाले गुब्बारे से लेकर स्प्रे, जेल जैसी चीजों का इस्तेमाल करते है इसलिए दुकान में उनकी पसंद का ध्यान रखा गया है।दस रुपये से आठ सौ रुपये तक की पिचकारी बाजार में है। इस बार गायब होने वाले गुलाल को खरीदने में लोग रूचि ले रहे हैं। इस बार बाजार में पिचकारी 10 रुपये से लेकर आठ सौ रुपये तक की है , वही गुलाल दस रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक हर्बल गुलाल तीस रुपये से दो सौ रुपये तक, गुब्बारा दस रुपये से पचास रुपये तक, इसी प्रकार रंग दस रुपये से डेढ़ सौ रुपये से दो सौ रुपये तक, बाल-50 रुपये से पाच सौ रुपये तक उपलब्ध है। लोगों की मानना है कि केमिकल रहित गुलाल का त्वचा पर ज्यादा असर नहीं होता है

इस बार मैजिकल गुलाल भी बाजार में मौजूद है। चेहरे पर लगाने के थोड़ी देर बाद ही गायब हो जाती है और नुकसान नहीं है। बाजार में बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए व्यवसायियों ने कार्टून कैरेक्टर्स को खास महत्व दिया है। पिचकारी में डोरेमॉन, छोटा भीम, आगी एंड कॉक्रोचेस, बेनटेन, सिनचैन, पॉवर रेंजर, बाल गणेश, कृष्णा, कृष मिसाई, बंदूक व टैंकर वाले पिचकारी मौजूद है। वही कैलाश हॉस्पिटल की डॉक्टर सारिका ने की बाजारों में केमिकल वाले रंग गुलाल भी काफी आ गए है । सभी लोगो को केमिकल वाले रंग व गुलाल से बचे , साथ ही अपने बच्चो का भी ध्यान रखे , केवल हर्बल वाले रंग व गुलाल का प्रयोग करे क्योकि हर्बल गुलाल से त्वचा सम्बन्धी कोई परेशानी नही होती है । होली पर कोई लड़ाई झगड़ा ना हो ,साथ ही होली का पर्व शांतिपूर्व से मने , इसके लिए एसएसपी लव कुमार ने होली के पर्व को लेकर हर तरह की सुरक्षा व्यस्था और हाय अलर्ट के साथ सभी मॉल के और चौराहे पर पुलिस तैनात कर दिया गया है और शराब पीकर हुडंग मचाने वाले हुडदंगयो से भी सख्ती से निपटा जायेगा , साथ कड़ी सुरक्षा का इन्तेजाम किया गया है ताकि कोई अनहोनी ना हो पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.