ऐतिहासिक बाराही मेला 21 अप्रैल से, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ होगा मेले का थीम
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा। क्षेत्र में हजारों वर्षों से ऐतिहासिक गौरवपूर्ण परंपरागत अपनी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को संजोए हुए 10 दिवसीय प्राचीन बाराही मेले का शुभारंभ आगामी गुरुवार से सूरजपुर के बाराही मंदिर परसर में होगा । इस मेले का आयोजन शिव मंदिर सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आज समिति स्वारा सूरजपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल प्रधान ने बताया हर वर्ष चैत्र चतुर्दशी के दिन से शुभारम्भ होता है। प्राचीन समय में मेला सिर्फ 1 दिन का होता था। अब मेला के स्वरुप को बड़ा करते हुए इसे 10 दिन का कर दिया गया है। बाराही मंदिर परिसर में स्थित चमात्कारिक सारेवर में नहाने से समस्त चर्म रोग खत्म हो जाते हैं। समिति के महासचिव ओमवीर सिंह बैसला ने बताया इस वर्ष मेले का थीम “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” रख गया है। 21 अप्रैल गुरुवार की शाम को सीईओ ग्रेटर नोएडा दीपक अग्रवाल मेले का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर डीएम एन.पी. सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, एडीएम प्रशासन चन्द्रशेखर, एसडीएम सुभाष चन्द्र यादव मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया 121 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लगभग 710 लोक कलाकार भाग लेंगे। जिसमे रागिनी के जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर धूम मचाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण धमार ग्रुप का “फागुन के रंग भरे रसिया” होली संगीत लोक गीत , भक्ति में शक्ति नृत्य, सुर झंकार, सिनेमा के 100 वर्ष, राष्ट्रीय कवि सम्मलेन, आदि होगा। इसके अलावा “बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ”, स्वच्छता व स्वास्थ पर बच्चे लघु-नाटिका पेश कर लोगों को जागरूक करेंगे। 25 अप्रैल की रात 8 बजे क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। श्री बैसला ने बताया पहली बार महिला दंगल का आयोजन कराया जा रहा है। यह दंगल पहले दिन 21 अप्रैल को 2:30 बजे दोपहर में आयोजित किया जायेगा। इसमें अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता नागर, प्रियंका चौधरी, शीतल राणा, रजनी आदि भाग लेंगी। कुश्ती की इनाम राशि 1100 रूपये से लेकर 31,000 रूपये तक की होगी। वहीँ अंतिम दिन 30 अप्रैल को स्वर्गीय जयपाल भगत जी की स्मृति में कुश्तियों का विशाल ईनामी दंगल दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया मेले में खाने पीने के स्वादिष्ट व्यंजनों की दूकानों के साथ साथ ही कपड़ों व लकड़ी से बने सामानों की दुकानें सजी हुई हैं। मनोरंजन के लिए अनेक प्रकार के झूले बच्चों के मनोरंजन के लिए लगे हैं। नागिन पार्टी, नटकला, कठपुतली शो, मैजिक शो, जादूगर शो, सरकस मौत का कुआं, नगाड़ा पार्टी भी मनोरंजन के लिए मौजूद रहेगी । मेला परिसर में एक स्थान को गांव की चैपाल का शक्ल दिया जा रहा है जिससे लोग ग्रामीण परिवेश से रूबरू हों। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री धर्मपाल भाटी, ओमवीर सिंह बैसला, ईशवर देवधर , मुलचन्द शर्मा,एवं जिंदल , लक्षमण सिंघल, विनोद भाटी , रवि भाटी, बिजेन्द्र ठेकेदार, राजवीर शर्मा, योगेश अग्रवाल, सुनील भाटी आदि मौजूद थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.