नोएडा : भारतीय किसान यूनियन भानू 11 फरवरी से दोबारा शुरू करेगा धरना-प्रदर्शन

Ten News Network

Galgotias Ad

भारतीय किसान यूनियन भानू गुट 11 फरवरी से एक बार फिर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन शुरू करेगा। 26 जनवरी के दिन लाल किले पर बवाल के विरोध में इस संगठन ने चिल्ला बॉर्डर से धरना वापस ले लिया था।

लेकिन 11 फरवरी से उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी। शनिवार को संगठन की बैठक प्रदेश कार्यालय इमलिया उम्मरगढ़ टूंडला, जिला फिरोजाबाद में आयोजित की गई।

इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बेगराज गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता मास्टर मनोज नागर, प्रदेश प्रभारी राजीव अधाना आदि मौजूद रहे।

बैठक में एकमत से निर्णय लिया कि 11 फरवरी से सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। किसानों का कहना है कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।

इससे पहले 27 जनवरी को भानू गुट ने प्रेस कांफ्रेंस कर लाल किले पर तिरंगे और देश के अपमान की बात करते हुए आंदोलन से वापसी का निर्णय लिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.