ग्रेटर नोएडा: घर में रखी बैट्री में हुआ जोरदार ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत, चार लोग घायल

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह एक मकान में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद कमरे की दीवार गिरने से सोते हुए परिवार के 5 लोग दब गए। इस हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए।

बताया गया है कि बैटरी चार्जिंग के दौरान यह घटना हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

घटना ईकोटेक थर्ड कोतवाली एरिया के हल्द्वानी गांव की है। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी गांव में एक बंद कमरे में रखी ई-रिक्शा की बैटरी में अचानक ब्लास्ट हो गया। उस समय बैटरी को चार्जिंग पर लगाया हुआ था। आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सुबह का वक्त होने की वजह से परिवार के लोग सो रहे थे। उधर, ब्लास्ट के बाद कमरे की दीवार गिर जाने की वजह से वह मलबे में दब गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें निकाला। वहीं, सूचना मिलने पर ईकोटेक थर्ड कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस का कहना है कि अरमान, इदरीस, सुल्तान समेत चार को चोटें आई हैं। जबकि 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ रिश्तेदारी में हल्द्वानी गांव आया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.