पानी की शिकायत पर हुई बिल्डर द्वारा पिटाई सीसीटीवी फुटेज में कैद पुलिस जाँच में जुटी

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

दिल्‍ली से सटे नोएडा के सेक्‍टर-74 स्थित केपटाउन सोसाईटी में तीन दिन से नहीं आ रहे पानी की शिकायत करना एक रेजीडेंस भारी पड गया।

सोसाईटी के गार्ड और बिल्‍डर के बांउसरो ने उसे जम कर पीटा। सारी धटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई। जब शिकायतकर्ता इस मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली 49 में दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने उसे ही हिरासत में ले लिया और घण्‍टो तक थाने में बैठाये रखादबाव बनाकर समझौता कराया गया। फिर छोडा गया। इस घटना से असुरक्षित महसूस कर रहे सोसाईटी वालो ने जब इसकी शिकायत अधिकारियो से की तब मुकदमा दर्ज किय गया। अब अधिकारी पुलिस के इस बर्ताव की जांच की बात कह रहे है। जबरा मारे… रोने भी न दे ये कहावत सेक्‍टर 74 में स्थित केपटाउन सोसाईटी की इन चमचमाती इमारतो की चमक के पीछे छिपा स्‍याह सच है। सोसाइटी में पिछले एक हफ्ते से बिजली और पानी की भारी किल्‍लत चल रही है। जब तीन दिन तक पानी नही आया तो इसकी शिकायत करने यहां के निवासी कवि बतरा मैन्‍टेनैंस विभाग पहुचे तो वहां तैनात गार्ड और बाउंसरो ने जम कर पीटा यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। इस घटना के बाद रेंजीडेंस सहमें हुए। उनका कहना है कि मैंटेनेन्‍स के हमारे पैसे गार्ड बाउंसर रखकर हमें ही पिटवाया जा रहा है।  हद तो तब हो गई जब कवि बतरा अपने साथ इस मारपीट की रिपोर्ट कोतवाली 49 में दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने उसे ही हिरासत में ले लिया और घण्‍टो तक थाने में बैठाये रखादबाव बनाकर समझौता कराया गया फिर छोडा गया। इस घटना से असुरक्षित महसूस कर रहे सोसाईटी वालो ने जब  एकजुट होकर इसकी शिकायत अधिकारियो से की तब मुकदमा दर्ज किया गया। अब अधिकारीपुलिस के इस बर्ताव की जांच की बात कह रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.