ग्रेटर नोएडा : चाईनीज मोबाइल कंपनी वीवो का निर्माण कार्य हुआ बंद

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा में बन रही वीवो फैक्ट्री का निर्माण कार्य बंद हो गया है। फैक्ट्री का निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते फैक्ट्री के कुछ हिस्से में काम बंद हुआ और अब भारत-चीन बार्डर पर 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के चलते पैदा हुए हालात के बाद फैक्ट्री का निर्माण पूरी तरह से बंद हो गया है।

सूत्रों ने दावा किया है वर्तमान स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनसे कहा गया है कि जब निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा तो सभी लोगों तक संदेश पहुंच जाएगा।

दरअसल, गलवान घाटी हुई भारत और चीन के सैनिकों के बीच झडप के बाद गौतमबुद्ध नगर में चीन का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।

दरअसल, रबूपुरा व दनकौर कोतवाली क्षेत्र में वीवो फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था। 168 एकड़ में बन रही स्थाई फैक्ट्री का कुछ हिस्सा दनकौर व कुछ रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

फिलहाल वीवो फैक्ट्री का संचालन किराये की बिल्डिग से किया जा रहा है जो कि ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र में स्थित है। वहां सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात है लेकिन फैक्ट्री का निर्माण बंद होने से उस परिसर में कोई भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.