नोएडा प्राधिकरण के अस्थाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NOIDA: नोएडा प्राधिकरण में तेनात अस्थाई कर्मचारियो ने एक बार फिर स्थाई होने की मांग को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है | नोएडा के सेक्टर 39 में स्थित प्राधिकरण के दफ्तरों पर आज सैकड़ो अस्थाई कर्मचारियों ने ताला जड़ दिया | सेकड़ो की तादात में अस्थाई कर्मचारी इकटा हुए और नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर  प्राधिकरण का घेराव कर रोष जाहिर किया |

सविंदा कर्मचारियों की मांग है की वो लोग करीब 5000 कर्मचारी जो की नोएडा प्राधिकरण में अलग अलग विभाग में अलग अलग पद पर तेनात है लेकिन आज तक किसी को भी ये नही पता है की वो नोएडा प्राधिकरण के काम कर रहे है या नही क्योकि नोएडा  प्राधिकरण द्वारा उनको आईकार्ड , पीएफ , मेडिकल सुविधा से वंचित रखा गया है | लगातार नोएडा प्राधिकरण में नई भर्ती हो रही है लेकिन जो लोग 20 साल से काम कर रहे है उनको अस्थाई से स्थाई नही करा जा रहा है | साथ ही वेतन को लेकर काफी महीनों से प्राधिकरण के चककर लगा रहे है | इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मिल चुके है लेकिन मामला जू का त्यु वही रुका पड़ा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.