दिल्ली में संदिग्ध मरीज की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, बाद में हुई मौत

Rohit Sharma / Lokesh Goswami Tennews New Delhi :

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में मंगलवार को जिस कोरोना संदिग्ध की उपचार के दौरान मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट आ गई है। उसकी रिपोर्ट में टेस्ट निगेटिव निकला है , आपको बता दे कि इस मामले में  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

दरअसल दिल्ली में मंगलवार को एक कोरोना संदिग्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मरीज पूर्वी दिल्ली के ताहिरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती था। मरीज ने अस्पताल के आईसीयू में अंतिम सांस ली।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है।  राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. बीएल शेरवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले 68 वर्षीय मरीज को अस्पताल में भर्ती किया था , उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी।

कोरोना संदिग्ध होने के चलते उनकी जांच के लिए सैंपल भेजा दिया। मंगलवार रात को हार्ट अटैक आने से मरीज ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के ही अनुसार मरीज को निमोनिया होने की वजह से हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.