दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी चेतावनी, प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया में पैसों के लेन-देन पर होगी कड़ी कार्रवाई

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर अभी भी जारी है , लेकिन मरीज भी ठीक हो रहे है । कोई समझ रहा है की प्लाज़्मा की वजह से कोरोना संक्रमित ठीक हो रहे है , जिसकी वजह से कालाबजारी शुरू हो गई है।

वही इस मामले में सत्येंद्र जैन ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के किसी भी मरीज के लिए प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया में अगर पैसों का लेन-देन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कोविड 19 के मरीजों के लिए प्लाज्मा दान करना एक परोपकारी कार्य है, और अगर कोई व्यक्ति प्लाज्मा खरीदने या बेचने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी दिल्ली में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बाइलरी साइंसेज (आईएलबीएस) में देश का अपनी तरह का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है। दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में भी हाल में एक प्लाज़्मा बैंक स्थपित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.