Demonetisation – NOIDA PEOPLE USING PAYTM FOR PURCHASE OF FRUITS, VEGETABLE, GROCERY

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोटबंदी के चलते जहाँ आम आदमी परेशान है वहीँ कारोबार और बाजार का भी बुरा हाल है जिसके चलते अब छोटे छोटे कारोबारियों ने कैशलेश पेमेंट लेना शुरू कर दिया ,चाय वाले ,सब्जी वाले जैसे छोटे छोटे दूकानदार भी अब पेटीएम जैसे मोबाइल पेमेंट एप का इस्तेमाल करने गए ,दुकानदारों की आने तो नोटबंदी के चलते काफी समस्याएं आ रही है वहीँ 2000 और 500 के नए नोट के छुट्टे ना मिल पाने के चलते काफी दिक्कत आ रही थी जिसके चलते ये लोग अब इन पेमेंट एप्स का इस्तेमाल कर रहे है। नोएडा में भी नोट बंदी के चलते लोग काफी परेशान हैं और बाजारों में भीड़ कम नजर आ रही है छोटी छोटी चीजों को बेचने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि नए नोट है वह 500 और 2000 के है जिनमे खुले की भी समस्या आ रही है तो निकालने के लिए अब चाय, समोसे ,सब्जी बेचने वाले छोटे छोटे दुकानदारों ने ली मोबाइल एप्स का इस्तेमाल किया है और मोबाईल के जरिए पेमेंट ले रहे हैं paytm और मोबिक्विक जैसी कंपनियों का इस्तेमाल कर अब यह छोटे छोटे दुकानदारों के साथ लेनदेन कर रहे हैं दुकानदारों का कहना है वही दो हज़ार 500 के नोटों का मिलना भी मुश्किल है जिसे उन्हें अपनी दुकानदारी चलाने में काफी मुश्किल आ रही थी उन्होंने मोबाइल ऐप्स करना शुरू किया है दुकानदारी वापस पटरी पर लौटी है

vlcsnap-2016-11-25-18h06m30s23

vlcsnap-2016-11-25-18h06m44s182

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=lhEsgf5QGe0&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.