मोबाइल मेडीकेयर यूनिट की डीएम बीएन सिंह ने की शुरुआत, हजारों लोगों को मिलेगी चिकित्सकीय मदद

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA

NOIDA : नोएडा के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने डीएलएफ फाउंडेशन की ‘मैरी मोबाइल’ -मोबाइल मेडिकेयर यूनिट (MMU) को हरी झंडी दिखायी। मोबाइल मेडिकेयर यूनिट की शुरुवात नोएडा के चीफ मेडिकल ऑफिसर नॉएडा डॉ अनुराग भार्गव सिंह की उपस्थिति में की गई | अन्य गद्मान्य लोगों में डीएलएफ लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह, डीएलएफ फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक कर्नल प्रकाश तिवारी, डीएलएफ फाउंडेशन की कार्यक्रम निदेशक गायत्रीपॉल, इस अवसर पर डीएलएफ फाउंडेशन तथा आसपास के समुदायों के स्थानीय सदस्य भी उपस्थित थे।

इस मोबाइल मेडिकेयर यूनिट से 10,000 से अधिक लोगों को लाभ मिलेगाI इस मोबाइल चिकित्सा की सेवा नोएडा के जेजे कालोनियों सेक्टर 16,17,18 के आलावा हरोला, छलेरा और भंगेल गाँव में दी जाएगी | इस अभियान का मुख्य उद्देश्य निम्न और गरीब स्तर के लोगों को निवारक, प्रोत्साहक और बुनियादी स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराना है इसके अलावा यहलोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है| जो कि लोगों को मुफ़्त में मुहैया करायी जाएगी|

इस यूनिट का उद्घाटन करते हुए नॉएडा के जिला अधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने कहा “यह एक बहुत ही बढ़िया पहल है | मै उम्मीद करता हु कि यह एमएमयू अधिक से अधिक लोगो तक पहुचेगा और उन्हें औसत दर्जे की बिमारियों को ठीक करने में मदद मिलेगी| ”

डीएलएफ फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक गायत्री पॉल ने कहा, “हमारा उद्देश्य मोबाइल मेडिकेयर प्रोग्राम के माध्यम से हर दरवाजे पर लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल करना है यह सुविधा न केवल आसानी से प्रदान की जाएगी, बल्कि इससे निरोधक देखभाल भी सुनिश्चित किया जायेगा, जिससे चिकित्सा बीमारियों को कम करने में काफी मदद मिलेगी|”

एमएमयू की देखरेख पेशेवर कर्मचारियों द्वारा की जाएगी, एक डॉक्टर, एक नर्स और प्रयोगशाला तकनीशियन भी मौजूद होंगेI यह दूसरी एमएमयू है जो नोएडा में डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की गई।

इस मोबाइल चिकित्सा इकाई की प्रमुख विशेषताएँ : –

टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग इत्यादि जैसे संक्रामक और ग़ैर संक्रामक रोगों का ईलाज| | बुखार, दस्त और छोटी-से-छोटी बिमारियों का उचित देखभाल होगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.