डीपीएस स्कूल में केपी.5 के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मोहा मन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI 

ग्रेटर नोएडा के डीपीएस केपी.5 के वार्षिकोत्सव में नन्हे. मुन्नों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर विद्यार्थियों  के द्वारा पूरे साल की गई गतिविधियों को एक चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया ।नर्सरी और प्रेप के नन्हे.मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रेम और भाईचारे का संदेश देती एक नृत्य.नाटिका प्रस्तुत की गई । प्रथम एद्वितीय एवं तृतीय कक्षा के विद्याथियों के द्वारा नृत्य और गायन से ओत.प्रोत एक नाटक श् जिंगल  बैलश्प्रस्तुत किया गया। बच्चों की प्रस्तुति इतनी प्रभावी थी कि दर्शक मंत्र.मुग्ध हो गए।इस कार्यक्रम में डी पी एस ग्रेटर नोएडा की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी एवं गणमान्य अतिथियों में डी पीएस ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन एवं डी पी एस सोसाइटी के सदस्य आदरणीय प्रोण् बीण्पीण् खंडेलवाल जी तथा श्री वीके श्रीवास्तव जी ;एसडी एम   जेवर गौतमबुद्धनगर द्ध उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया । सर्वप्रथम डीपीएस  केपी .5 की इंचार्ज श्रीमती अनुराधा गांगुली ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर डी पी एसए ग्रेनो की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी जी ने कहा कि अबोध बच्चों के कोमल मन पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम अपना गहरा प्रभाव अंकित करते हैं और बच्चों के अंदर सहज रूप में जीवन मूल्यों को उतार देते हैं।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी पी खंडेलवाल जी ने इतने सुंदर आयोजन के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी एश्रीमती अनुराधा गांगुली एवं सभी अध्यापिकाओं की प्रशंसा की और कहा कि बच्चों के अंदर छिपी  प्रतिभा के नैसर्गिक विकास के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं। अपने संबोधन में श्री वी के  श्रीवास्तव जी ;एस  डी  एम जेवर  गौतमबुद्धनगर द्ध ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति व शाश्वत जीवन मूल्यों से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक रंगों से रँगे कार्यक्रम आवश्यक हैं।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप प्रतीक चिह्न भी दिए।अंत में श्रीमती अनुराधा गांगुली धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
   
Leave A Reply

Your email address will not be published.