नोएडा में लोन दिलाने के नाम पर ठगने वाले बहेलिए दबोचे गए, ऐसा करते थे फ्रॉड

Abhishek Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :

Galgotias Ad

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी एसटीएफ ने बैंको से फ्रॉड करके लोन लेने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने इस गैंग के सरगना समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया है। गैंग सबसे पहले एक फर्जी कंपनी बनाता है, उसमें फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके फर्जी एम्प्लॉई रखते हैं। कुछ समय तक सैलरी रोटेट करने के बाद एम्प्लॉईज के पर्सनल लोन/कार लोन लेकर फरार हो जाते थे।



इसी तरीके से इस गैंग ने आईसीआईसीआई बैंक से 2 करोड़ और सिटी बैंक से 10 लाख का फर्जी लोन कराया था। जिसके संबंध में नोएडा में थाना फेज 3 और थाना सेक्टर 20 में मुकदमा पंजीकृत था।

राजकुमार मिश्र सीओ एसटीएफ नोएडा यूनिट ने बताया कि ये गैंग दर्जनों बैंक और फाइनेंस कम्पनियों से फर्जी दस्तावेज़ों को आधार बनाकर करोड़ों का लोन ले लेती थी। अब तक इस संगठित गिरोह के 56 बैंक अकाउंट का पता चला है। पुलिस को इनके बैंक खातों से करीब 22 लाख रुपये मिले हैं।

साथ ही 60 हजार नेपाली करेंसी, एक नेपाली पासपोर्ट, 2 नेपाली नागरिक प्रमाणपत्र, 42 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 24 वोटर कार्ड, 56 एटीएम/डेबिट कार्ड,17 विभिन्न सरकारी डिपार्टमेंट और बैंको की मोहरें, 44 चेक बुक, 21 पास बुक, 4 गाड़ियां, 25 मोबाइल फोन, 23 हजार रुपये कैश, 3 रिक्त भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, 56 क्रेडिट कार्ड, टेकडेटा कम्पनी के 30 एम्प्लॉई कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं।

इस संबंध में एसटीएफ ने मनोज ठाकुर सीतामढ़ी बिहार, संजय ठाकुर सीतामढ़ी बिहार, अनिमेश ठाकुर सीतामढ़ी बिहार और अजीत शर्मा मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.