नोएडा : 25 दिन से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों की दूर होगी परेशानी, दिवाली के बाद होगी सप्लाई

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में करीब 25 दिन से गंगाजल बंद होने के कारण पानी की किल्लत का सामना कर रहे लोगों को अगले सप्ताह से राहत मिलने वाली है। त्योहार बाद 18 नवंबर से गंगाजल की सप्लाई शुरू होगी।

हरिद्वार में गंगनहर की सफाई के कारण अक्तूबर में दूसरे सप्ताह से गंगाजल की सप्लाई बंद कर दी गई थी। शहर में 100 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई होती है। गंगाजल बंद होते ही शहर में पानी का संकट शुरू हो गया था। सामान्य पानी की आपूर्ति के साधन रैनीवेल और ट्यूबवेल 70 प्रतिशत से अधिक खराब पड़े हैं।

ऐसे में इस समय त्योहार के मौसम में लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं। नवरात्र और फिर दशहरा में भी लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ा। अब धनतेरस, दिवाली और भैयादूज पर भी लोगों को बिना गंगाजल के रहना पड़ेगा।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की योजना के तहत 14-15 नवंबर की रात को हरिद्वार से गंगाजल छोड़ा जाएगा। नोएडा तक पहुंचने में दो-तीन दिन लगेंगे। ऐसे में उम्मीद है कि शहर में 18 नवंबर से गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। लोगों को पहले की तरह पानी मिलने लगेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.