गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और एसएसपी ने की बड़ी कार्यवाही , पूर्व मंत्री सहित 28 के सरकारी गनर हटाए

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– गौतमबुद्ध नगर में जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन ने एक बड़ी पहल शुरू की है | जिलाधिकारी और एसएसपी ने पूर्व मंत्री और रसूखदार लोगों के सरकारी गनर हटा दिए | दरअसल गौतमबुद्ध नगर के थाने और ट्रैफिक विभाग में पुलिस की संख्या बहुत कम है , वही कम संख्या होने के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी पूर्व मंत्रियों और रसूखदार के यहाँ सरकारी गनर के रूप में लगे हुए |

आपको बता दे की कई लोगों ने सरकार से शिकायत की थी की नोएडा शहर के ऐसे लोगों के गनर हटाए जाए , जिन्होंने अपने रसूख के बल पर बेबजाह सरकारी गनर ले रखे है | वही शिकायत मिलने के बाद शासन ने जिलाधिकारी और एसएसपी को गौतमबुद्ध नगर के सभी गनर वाले लोगों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया गया |

वही इस निर्देश को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने जनपद गौतमबुद्ध नगर के तमाम गनर वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की | वही इस मामले में एलआईयू से जाँच कराई गई ,जिसके बाद एलआईयू ने एक रिपोर्ट पेश की जिसमे 28 ऐसे लोग पाए गए | जिन्होंने समाज में अपना रुतबा कायम रखने के लिए बेबजाह सरकारी गनर ले रखे है | वही इस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सभी 28 लोगों के सरकारी गनर हटा दिए है | जिन लोगों के गनर हटाए गए है वो पूर्व मंत्री और रसूखदार लोग है |

दरअसल गनर मांगने वाले अधिकांश वो लोग है जो समाज में रुतबा चमकाने के लिए सरकारी गनर की पेशकश करते है | साथ ही अपनी सुरक्षा का हवाला देकर गनर की माँग करते है | वही इस मामले में एलआईयू जाँच करता है की आखिर इस व्यक्ति को गनर की आवश्यकता है की या नहीं , अगर एलआईयू की रिपोर्ट में फेल हो जाते है | इसके बाद गनर मिलने के सारे रास्ते बंद हो जाते है |

खासबात यह है की जब सरकारी गनर लेने के रास्ते बंद हो जाते है तो रसूखदार लोग अपने पर जानलेवा हमला करवा देते है , जिसके कारण उस व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर सरकारी गनर दिए जाते है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.