गौतम बुद्ध नगर के ये एरिया कंटेनमेंट जोन से हुए बाहर, डीएम ने जारी की नई लिस्ट

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

नोएडा : कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मरीज नहीं मिलने के चलते जिला प्रशासन ने सेक्टर-15ए समेत 14 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। इससे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। अब जिले में 35 कंटेनमेंट क्षेत्र रह गए हैं।

बता दें कि कोरोना मरीज मिलने के कारण यह क्षेत्र पूरी तरह से सील थे। यहां किसी को भी बाहर या अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। शारीरिक दूरी का पालन कराया गया और लोगों को समय पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं।

अब भविष्य में नया मरीज न मिलने तक यह क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर रहेंगे। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सुहास एल वाइ ने लिस्ट जारी की।

श्रेणी-1 के कंटेनमेंट जोन (400 मीटर क्षेत्र सील) सेक्टर-48, पा‌र्श्वनाथ प्रस्टीज सेक्टर-93ए, सेक्टर-122, तिलपता, चिपयाना, सलारपुर, सेक्टर-7, अजनारा डिफोडिल्स, सुरजपुर, तुगलपुर, छपरौली सेक्टर-168, दादूपुर, जलवायु विहार, एनसीआर सिटी विलेज गिरधरपुर, चाई-2, याकूबपुर सेक्टर-83, मलकपुर

श्रेणी-2 के कंटेनमेंट जोन (एक किमी क्षेत्र सील)सेक्टर-8, सेक्टर-5, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-15, सेक्टर-19, चौड़ा सेक्टर-22, सेक्टर-30, निठारी, सेक्टर-45, सदरपुर, खजूर कॉलोनी, सेक्टर-55, ममूरा, स्काईटेक मेट्रोट, ऐस गोल्फशायर, बिसरख, नट मढैया, पाई-1 एडवोकेट कॉलोनी, जोनचाना

Leave A Reply

Your email address will not be published.