लॉकडाउन में अभिभावकों से फीस मांगी तो होगी कार्रवाई : डीएम सुहास एलवाई
Pravendra Kumar Singh
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन लगाकर स्कूल के बच्चों की छुटियाँ कर दी गयी हैं , जिसमें अभिभावकों की शिकायतें आ रही हैं कि स्कूल प्रबंधन बच्चों की फीस बढ़ाकर मांग रहे हैं। जिसपर गौतम बुध नगर के नवनियुक्त जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने सख्त निर्देश देते हुए लॉक डाउन के पीरियड तक फीस न लेने का निर्देश जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने साफ़ तौर पर बीएसए को निर्देश दिए हैं, जिससे सी.बी.एस.ई.और आई.सी.एस.सी से निर्देशों का पालन कराया जायेगा। इसके अलावा आपदा अधिनियम के अंतर्गत कोई स्कूल फीस नहीं वसूल सकता। इसलिए स्कूलों से 14 अप्रैल तक कहा गया है कि अभिवावकों से फीस न मांगी जाए और इसके बाद सरकार अथवा सी.बी.एस.ई और आई सी एस सी के जो भी निर्देश आएंगे उसका पालन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा से जुड़े कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा एक दिन का वेतन देने के कदम को भी सराहा। साथ ही यह भी आग्रह किया कि इस समय कुछ स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही हैं और अभिवावकों से फीस की मांग की जा रही है। यदि ऐसा कोई मामला आगे संज्ञान में आता है तो आगे सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.