गौतमबुद्धनगर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम सुहास एलवाई ने सुनी लोगों की समस्या
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में आयोजित हो रहा है।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं डीसीपी पुलिस राजेश कुमार जेवर तहसील में जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हुए दिखे। अनुश्रवण निस्तारण के संबंध में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
जेवर तहसील में 56 शिकायतें मिली हैं। 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद की तीनों तहसीलों में किया गया है।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जेवर, दादरी व सदर तहसील में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं डीसीपी पुलिस राजेश कुमार के द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए उनके निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।