ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली कैसल प्रोजेक्ट में खरीदारों की दस्तावेज प्रक्रिया हुई संपन्न

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Greater Noida (03/10/2019) : आम्रपाली के ग्रेटर नोएडा के 2 प्रॉजेक्ट में भी रजिस्ट्री प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। दोनों जगह 2500 से ज्यादा बायर्स रह रहे हैं। पहले चरण में दोनों जगह दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा, उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बायर्स को 10 पेपर देने होंगे। कैसल प्रॉजेक्ट में अभी करीब 1500 परिवार रह रहे हैं। दूसरे प्रॉजेक्ट लेजरवैली में 887 यूनिट का निर्माण हो चुका है। इनमें कुछ विला हैं, जिसमें 150 से ज्यादा परिवार बगैर कंप्लीशन सर्टिफिकेट के रह रहे हैं।



वहीं आज सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में आम्रपाली ग्रुप के ग्रेटर नोएडा स्थित आम्रपाली कैसल प्रोजेक्ट्स में निवास कर रहे होम बायर्स के फ्लैट्स की रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज वेरिफिकशन का कार्य प्राधिकरण की टीम द्वारा किया गया। जिसमे लगभग 55 बायर्स ने जानकारी प्राप्त की तथा 20 बायर्स के दस्तावेज वेरीफाई किए गए।

इसी क्रम में दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर को भी प्राधिकरण की टीम दस्तावेज वेरिफिकेशन का कार्य आम्रपाली कैसल सेक्टर चाई फाइव में करेगी। इसी प्रकार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आम्रपाली के अन्य प्रोजेक्ट के खरीदारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य आगे कार्यक्रम अनुसार करेगा।

यह जानकारी ओएसडी बिल्डर्स, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण संतोष कुमार ने दी है। प्राधिकरण की टीम में श्याम सुंदर, कैलाश चंद्र, एम पी सिंह और राहुल शर्मा उपस्थित रहे। इसमें प्रोजेक्ट के रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.