ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय की बेसमेंट को बनाया कोविड -19 कंट्रोल रूम

Pravendra Kumar Singh

Galgotias Ad

Greater Noida (27/03/2020) : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के प्रशासनिक भवन के स्वागत कक्ष , भूतल को बनाया कोविड -19 कंट्रोल रूम एवं नियंत्रण कक्ष। जिसका प्रारूप भी तैयार कर दिया गया है।

कोरोना कोविड -19 के चलते ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वागत कक्ष में भूतल को पूरी तरह से कोरोना कोविड -19 कंट्रोल सेंटर बना दिया है। जिसके चलते कर्मचारियों की ड्यूटी का शिफ्ट चार्ट भी तय हो गया है।

जिसमे 8 घंटे की शिफ्टों में काम करना होगा और शिफ्ट प्रभारी भी नियुक्त कर दिये गए हैं। जो की इस प्रकार हैं  , सुखवीर सिंह , गजेंद्र चौधरी ,और प्रबुद्ध गौतम हैं जो  कि  12 सदस्यीय टीम है।

उक्त कंट्रोल रूम एवम नियंत्रण कक्ष दूरभाष एवम व्हाट्सप्प  संख्या इस प्रकार हैं  . 8800882124 ,8800203912 ,0120 2336046 ,0120 2336047 01202336048 ,0120 2336049 ,

उक्त उपलब्ध दूरभाष /मोबाइल /वाटसप्प  नंबरों पर आम नागरिक व स्टाफ  के लोग सूचना का आदान प्रदान करेंगे तथा उन सूचनाओं को वार रूम में उपलब्ध कराएँगे, और उक्त सूचना के सम्बन्ध में की गयी कृत कार्यवाही की सूचना भी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी  से प्राप्त होती रहेगी।

कोविड-19  कंट्रोल रूम के अधिकारी /कर्मचारी एच .पी. वर्मा ,महाप्रबंधक (वित्त ) तथा अनिल कुमार शर्मा , प्रभारी उप महाप्रबंधक (आई.टी.) के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.