ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने आईटी इकाइयों के लिए लॉन्च की भूखंड योजना, प्रदेश में औद्योगीकरण को मिलेगा बल

Galgotias Ad

ग्रेटर नॉएडा, 11 जून: प्रदेश में औद्योगीकरण की गति और इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नौएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आई0टी0 क्षेत्र के अन्तर्गत आई.टी./आई.टी.ई.एस. एवं डाटा सेन्टर इकाईयो की स्थापना हेतु एक नयी भूखण्ड योजना लांच की गयी है|

इसमें 20,000 हजार वर्ग मीटर से बड़े 12 भूखंड शामिल किए गए हैं। ये भूखंड सेक्टर इकोटेक-1, नॉलेज पार्क-5 और टेक जोन-2 में हैं।

इस भूखण्ड आवंटन की योजना का ब्रोशर, नियम व शर्ते, भूखण्डों की सूची एवं अन्य विवरण प्राधिकरण की बेवसाईट greaternoidaauthority.in एवं niveshmitra.up.nic.in पर उपलब्ध है, आवदको द्वारा निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है|

जिन ईकाईयो का कुल निवेश रू 200 करोड के ऊपर है अर्थात उ0प्र0शासन के द्वारा घोषित औधोगिक नीति-2017 के अन्तर्गत मेगा/मेगा प्लस/सुपर मेगा श्रेणी में है तो वे अपना निवेश हेतु प्रस्ताव तथा भूमि आवंटन हेतु अनुरोध अपर मुख्य सचिव, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रोनिक्स
विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, INVEST UP तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण के समक्ष सीधे कर सकते है।

जिन आई0टी0/आई0टी0ई0एस0 ईकाईयो का कुल निवेश रू 200 करोड से कम है वे भूखण्ड आवंटन हेतु प्राधिकरण की वेबसाइट
greaternoidaauthority.in या niveshmitra.up.nic.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए निर्धारित शर्तों के अनुपालन करने की दशा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नौएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ब्रोशर में वर्णित प्रक्रिया के अनुसार आवंटन किया जाएगा। भूखण्ड पर रू0 7.00 करोड प्रति एकड निवेश करना अनिवार्य होगा।

परोक्त दोनो श्रेणियों हेतु रिक्त भूखण्डों की सूचना ग्रेटर नौएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण की आधिकारिक बेबसाईट greaternoidaauthority.in प्लेटफार्म पर दर्शित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.