ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण की नयी पहल, शहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए शुरू किया ऑक्सीजन केयर सेन्टर

Galgotias Ad

ग्रेटर नौएडा, 14th मई: शहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए आज ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा निवासियो के लिए ऑक्सीजन केयर सेन्टर का शुभारम्भ किया गया । यह ऑक्सीजन केयर सेन्टर ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण, जिम्स ग्रेटर नौएडा तथा ईशान आयुरवेदिक अस्पताल, ग्रेटर नौएडा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जायेगा।

इस ऑक्सीजन केयर सेन्टर में कोविड मरीजों हेतु 10 बेडो की सुविधा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के साथ उपलब्ध होगी। जिसमे केवल उन्ही मरीजो को भर्ती किया जायेगा जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 90 से अधिक एवं 96 से कम होगा। उक्त ऑक्सीजन केयर सेन्टर में ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर, आईसोलेशन बेड, एम्बुलेन्स इत्यादि की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

कोविड मरीज के भर्ती होने के उपरान्त उसके उपचार के उपरान्त भी यदि ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 90 से कम होने पर उसे यथाशीघ्र कोविड अस्पताल मे शिफ्ट करा दिया जायेगा।

ऑक्सीजन केयर सेन्टर ईशान आयुरवेदिक अस्पताल-ऑक्सीजन  केयर सेन्टर, प्लाट न0-1 ए/1 सेक्टर-नालेज पार्क.-1, ग्रेटर नौएडा मे संचालित किया जायेगा। उक्त ऑक्सीजन केयर सेन्टर मे भर्ती होने एवं अधिक जानकारी के लिये डा0 अनूप कुमार मिश्रा, मोबाईल न0-8448797705 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। ऑक्सीजन केयर सेन्टर मे यह सुविधाये निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.