4 सितम्बर से होने बाले जीपीएल क्रिकेट मैच की जानकारी देते रविन्द्र भाटी

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेनो वेस्ट में 4 सितम्बर से होने बाले जीपीएल क्रिकेट मैच की जानकारी देते रविन्द्र भाटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी स्टेडियम में 4 सितंबर से ग्रामीण प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे।इस  मैच का उदघाटन प्रदेश के खेल मंत्री रामसकल गुर्जर व राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र नागर के हाथो किया जायेगा।इस प्रीमियर लीग मैच में कुल 128 टीमें हिस्सा ले रही है। यह सभी 128 टीमें जिला गौतमबुद्धनगर की होगी। बाहरी जिलो  की टीमों को टूर्नामेंट में शामिल नहीं किया जाएगा। आयोजक मंडल के रविन्द्र भाटी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्रामीण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस ग्रामीण प्रीमियर लीग  9 अक्टूबर तक मैच चलेगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व बल्लेबाज को क्रिकेटर मदनलाल की एकेडमी में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की खोज के लिए स्पीड मशीन भी लगाई जाएगी। मशीन से गेंदबाजों की गति की जांच की जाएगी। टूर्नामेंट के बाद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज का चयन कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किया जाएगा।यूपीसीए के पदाधिकारियों को किया गया है आमंत्रित रविन्द्र  भाटी ने बताया कि युवा प्रतिभाओं को रणजी व अन्य घरेलू मैचों के लिए तैयार किया जाएगा। खेल के दौरान प्रतिभाओं के प्रदर्शन को देखने के लिए यूपीसीए के पदाधिकारियों को भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यूपीसीए के पदाधिकारियों के आने से यहां की प्रतिभाओं के लिए अच्छा अवसर होगा। मैच का मुख्य उद्देश्य डे-नाइट मैच खेलना व रणजी, आइपीएल के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार देकर उत्साहित किया जाएगा। मैन आफ द सीरीज में मोटर साइकिल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए चांदी का बल्ला व बेस्ट गेंदबाज को चांदी की गेंद का पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.