एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा के सभागार में मंडलीय बैठक में आयुक्त :आलोक सिन्हा ने कहा कि सभी विभाागीय अधिकारी अपने कार्यक्रमों में 100 प्रतिषत लक्ष्य प्राप्त करें

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   2

मेरठ मंडल के आयुक्त आलोक सिन्हा ने पूरे मण्डल के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि चालू वित्तीय में जो उनके विभागीय लक्ष्य निर्धारित है उन्हें आगामी 31 मार्च तक प्रत्येक दषा में 100 प्रतिषत पूर्ण करने की कार्ययोजना सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा बना ली जाये और लक्ष्यों को पूरा करना सुनिष्चित किया जाये। श्री सिन्हा एक्सपो मार्ट गे्रटर नोएडा के सभागार में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुये मण्डल के समस्त जिला अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। उन्होनें समीक्षा के दौरान कहा कि यह हर्ष का विषय है कि मण्डल मेरठ पूरे प्रदेष में सभी कार्यक्रमों में वर्तमान तक प्रथम स्थान पर है और अलीगढ मण्डल बहुत ही कम अन्तर से दूसरे स्थान पर है पूरे मण्डल में अधिकारियों के द्वारा जिस प्रकार विकास कार्यो एवं अन्य कार्याे को गति दी जा रही है इसी प्रकार आगे भी सभी अधिकारी पूर्ण क्षमता के साथ अपने विभागीय कार्यो को सम्पादित कराये ताकि चालू वित्तीय वर्ष में मेरठ मण्डल पूरे प्रदेष में प्रथम स्थान बनाये रखें। मण्डलायुक्त द्वारा योजनावार समीक्षा के दौरान पाया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में जनपद बुलन्दषहर एवं गाजियाबाद की प्रगति अन्य जनपदों एवं मानक से कम है इसमें अधिकारियों द्वारा विषेष प्रयास किये जाये। कुक्कुट विकास योजना में 13 यूनिट स्थापित होनी थी जिसके सापेक्ष 11 होना पाया गया अन्य को भी वर्ष समाप्ति से पूर्व लक्ष्य पूर्ण करने के
निर्देष दिये गये। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होनें सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि किसानों के हितार्थ सरकार के द्वारा जो भी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है सभी में पात्र किसानों को समयबद्धता के साथ लाभ पहुॅचाने की कार्यवाही की जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि कामधेनू योजना जनता एवं किसानों के लिये बहुत ही लाभप्रद योजना है अतः इसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुॅचाया जाये वही दूसरी ओर जो डेरी स्थापित हो चुकी है और उनके द्वारा दुग्ध उत्पादन किया जा रहा है उनके मार्केटिंग की ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित की जाये कि सभी को दूध का उचित दाम प्राप्त हो सकें। इसी प्रकार उन्होनें स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि जनता के हितार्थ वर्तमान सरकार द्वारा अनेको योजनायें संचालित की जा रही है जिसमें जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनायें है अतः अधिकारी स्वास्थ्य योजनाओं का भरपूर लाभ पात्रों तक पहुॅचाने की निरन्तर कार्यवाही करें। राजस्व कार्यो की समीक्षा में उन्होनें कहा कि राजस्व वसूली में गौतमबुद्धनगर मण्डल में प्रथम स्थान पर है अन्य जनपद भी अपनी राजस्व वसूली बढानें के निरन्तर प्रयास करें। स्टाम्प में कम राजस्व प्राप्त होने पर गाजियाबाद एवं बुलन्दषहर के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके जनपद में विगत वर्ष की भाॅति इस वर्ष रजिस्ट्री कम हुयी है इस सम्बन्ध में षासन को सूचित करने के निर्देष मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये। श्री सिन्हा ने जिलाधिकारियों का यह भी आहवान किया कि उनके द्वारा दायरे के अनुरूप वादों का निस्तारण सुनिष्चित कराया जाये, सभी अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर वसूली की कार्यवाही की जायें। मण्डलायुक्त द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं सीडीओ को निर्देष देते हुये उनका आहवान किया कि निर्वल वर्ग के कल्याण के लिये सरकार के द्वारा जिन विभागों के द्वारा लाभप्रद योजना संचालित है उनके सभी के द्वारा गहन प्रयास कर अधिकाधिक पात्रों को समयवद्धता एवं मानकों के अनुसार लाभ पहुॅचाने की कार्यवाही पूर्ण पारदर्षिता के साथ की जाये, ताकि जनमानस को अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होनें लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना की समीक्षा में कहा कि इस वर्ष के चयनित ग्रामों में जहाॅ अभी तक कार्य अवषेष है और उसकी धनराषि भी उनके पास उपलब्ध है तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर उन्हें पूर्ण कराया जाये। उन्होनें यह भी अधिकारियों से अपेक्षा की है कि सभी विकास कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे हो यदि कही पर कोई किसी प्रकार की षिकायत प्राप्त होती है तो दोषी अधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। मण्डलीय समीक्षा बैठक में श्री सिन्हा द्वारा पूरे मण्डल के षहरों लगने वाले जाम से निजात मिलें इसके लिये प्रत्येक जनपद एवं उसके षहरों का टेªफिक प्लान तैयार किया जाये और यह प्लान षहर के सभी चैराहों एवं मार्गों को चिन्हित कर बनाया जाये। उन्होनें कहा कि आगे आने वाले समय में टेªफिक जाम की स्थिति निरन्तर बढती जा रही है यदि अभी समय रहते इस दिषा में कार्य नही किया गया तो स्थिति और खराब हो जायेगी। इस प्लान को संयुक्त कार्यवाही करते हुये बनाया जाये जिसमें पुलिस, नगरपालिका, प्राधिकरण, परिवहन विभाग, जिला प्रषासन तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ स्वेच्छिक संस्थाओं की सहभागिता भी की जाये। उन्होनें कहा कि सभी जनपदों में वाहन चालको के निरन्तर प्रषिक्षण टेªफिक पुलिस के प्रषिक्षण लगातार किये जाये और जिस चैराहें पर टेªफिक के सुलभ संचालन के लिये जिस कार्यवाही की आवष्यकता हो वह उस प्लान में रखा जाये ताकि षासन स्तर के कार्यो को समय से कराया जा सकें। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मेरठ पंकज यादव, गाजियाबाद विमल कुमार षर्मा, बुलन्दषहर बी0 चन्द्रकला, गौतमबुद्धनगर एनपी सिंह, वागपत से अजय दीप सिंह, हापुड़ अनिल ढींगरा, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत चहल मेरठ, कृष्ण करूणेष गाजियाबाद, चुनकू राम पटेल बुलन्दषहर, माखनलाल गुप्ता गौतमबुद्धनगर, जे0पी0 रस्तोगी बागपत, कृणाल सिल्कू हापुड आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।-
Leave A Reply

Your email address will not be published.