कावड़ियों के स्वागत में विशाल भंडारे का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

ग्रेटर नोएडा :  शिवरात्रि के एक दिन पहले रविवार को कावंड़ियों के स्वागत में नवादा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भंडारे में प्रसादी पाने के लिए आसपास के लोगों  का हुजूम उमड़ पड़ा।  इस दौरान वहां से गुजर रहे लगभग सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहां मौजूद ऑटो चालाक,  कर्मचारी आदि ने पेट भर कर खाया और इस भंडारे के आयोजक को दिल से दुआएं भी दीं। प्रसाद वितरण कर कार्य दोपहर 10 :00 बजे से शुरू होकर करीब 4 :00 बजे तक चला। मंदिर के पुजारी आचार्य रामदेव द्विवेदी ने बताया नवादा गाँव से हर वर्ष युवा कावंड़ लेने जाते हैं।  उनके स्वागत में विशाल भंडारे का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है।  इस वर्ष भी लगभग 20 युवा कावड़ लेने गए हैं। उन्ही के स्वागत में विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया है।  सोमवार को सभी शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। आचार्य रामदेव द्विवेदी ने बताया सावन  भगवान शिव का महीना है।  इस वर्ष सोमवार को शिवरात्रि पड़ने से इस बार की शिवरात्रि का महत्त्व और बढ़ गया है।  भंडारे के आयोजन में मुख्य रूप से आचार्य रामदेव द्विवेदी ,  चौधरी रणवीर  , चौधरी सुखपाल ठेकेदार, चौधरी रामी ठेकेदार, चौधरी ब्रह्म सिंह, चौधरी प्रेम ,  देवीराम , चौधरी रकम, रंजीत मुखिया , राजेंद्र , धीरज आदि  उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.