ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरोह का किया पर्दाफास, 3.36 करोड का नशीला पदार्थ बरामद

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा 2 पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने और करोडों की कीमत का माल बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 किलोग्राम डोडा, 172 किलोग्राम गांजा, 176 किलोग्राम भांग एवं 10.5 किलोग्राम चरस बरामद किया है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 3 करोड 36 लाख रूपये आंकी गई है। साथ ही उनसे अवैध शस्त्र भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा गांजा तस्कर काफिल, नईम को 3 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उन्होंने जुर्म स्वीकारते हुए बरामद गांजे को हास्टल एवं पी. जी. के बच्चो को पुडियो के माध्यम से बिक्री करने की बात बताई।

उन्होंने यह भी बताया कि बरामद गांजे को बुलन्दशहर से खरीदकर लाते हैं। उन्होंने उस स्थान को चलकर दिखाने एंव सप्लाई करने वाले व्यक्तियो को गांजा सहित गिरफ्तार कराने की बात कही।

इस सूचना पर पुलिस द्वारा मौहल्ला छपेटी बुलंदशहर पहुँचकर तस्कर राधा किशन पाण्डे, मूल चंद उर्फ मूला, शिवम शर्मा, तरूण चौधरी को गिरफ्तार किया गया, जिन्होने पूछताछ पर गांजा, भांग, चरस, डोडा आदि का व्यापार करने की बात बताते हुए उनके निशादेही पर किराये के दो कमरो से भारी मात्रा में 42 किलोग्राम डोडा, 172 किलोग्राम गांजा, 176 किलोग्राम भांग एंव 10.5 किलोग्राम चरस बरामद हुआ तथा अभियुक्त तरूण चौधरी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि यह तस्कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवैध गांजा, भांग, चरस, डोडा आदि के कुख्यात किस्म के तस्कर हैं। इस अवैध व्यापार से तस्करों द्वारा भारी मात्रा में सम्पत्ति अर्जित की गयी है। तस्करों के कब्जे से बरामद गांजा/भांग, चरस, डोडा की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजारू कीमत आंकलन करने पर लगभग 3 करोड 36 लाख रूपये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.