ग्रेटर नॉएडा में चाय से हुयी योगेश -संजू की शादी

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  रविवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित गांव नटो की मढ़ेइया में बंजारा समुदाय के महावीर सिंह की बेटी संजू की शादी हुई शादी में  बरातियों के लिए सिर्फ चाय का इंतजाम किया गया।और  नेग में मात्र 11 रुपये दिए । दिव्यांग दूल्हे के गले में वरमाला डालकर दुल्हन विदा हो गई। महावीर की आर्थिक हालात से कमजोर है। और महावीर अपनी  बेटी की शादी को लेकर काफी परेशान थे। नोटबंदी के बाद उनकी परेशानी और बढ़ गई। ग्रामीणों ने बेटी के विवाह में पूरा सहयोग का भरोसा दिया, लेकिन बेटी की शादी को लेकर पिता की चिंता कम नहीं हुई। ऐसे में दूल्हे योगेश ने सादगी से शादी की बात कहकर उनकी सभी चिंताएं दूर कर दी और हुआ भी  वही। योगेश मूलरूप से अलीगढ़ के सफेदपुरा गांव का रहने बाला है। और  ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर में रहकर मजदूरी करता है । रविवार को योगेश बरात लेकर महावीर के यहां पहुंचा। सरकारी स्कूल के परिसर में लगे छोटे से पंडाल में शादी की रस्में पूरी हुईं।  दुल्हन पक्ष ने बरातियों को चाय पिलाकर उनका स्वागत किया। वर व वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। दोनों पक्षों के लोगों ने वर वधु को नवजीवन के लिए आशीर्वाद देकर बरात को विदा किया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.