ग्रेटर वैली स्कूल में मनाया गया बाल दिवस कार्यक्रम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI 25

ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आज बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों के प्रिय चाचा नहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अनेक रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने गीत, नृत्य व नाटक के माध्यम को प्रेरणा प्रदान की। शिक्षिकाओं के उत्साह और प्रस्तुतियों से छात्र अत्यंत प्रभावित हुए। इस अवसर पर विद्यालय में इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा आठ के छात्रां ने ‘‘गुरूनानक पर्व’’ पर विशेष प्रार्थना-सभा का भी आयोजन किया। जिसमें गुरू नानक देव जी के जीवन, पंच-प्यारे और सिक्खों के दस गुरूओं के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया। छात्रों ने सिक्खों के मूल-मंत्र, सबद व साखियों को अत्यंत मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया तथा अंत में प्रसाद वितरित किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका सूद जी ने भी बच्चों को बाल-दिवस व गुरूनानक जयन्ती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी बच्चों को चाचा नेहरू व गुरू नानक देवा जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में अच्छाइयों का आधान करना चाहिए तथा समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को दूर कर ज्ञानकी अलख जलानी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय को अच्छे ढंग से सजाया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं में चाकलेट व मिठाइयाँ भी वितरित की गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.